Thursday, May 29, 2025

"नवयुवकों, अपनी दिशा खुद चुनो – इतिहास तुम्हारी राह देख रहा है!"


 "नवयुवकों, अपनी दिशा खुद चुनो – इतिहास तुम्हारी राह देख रहा है!"

✍️ Acharya Ramesh Sachdeva
EDUSTEP FOUNDATION

आज जब हम महाराणा प्रताप जैसे महानायकों की जयंती मना रहे हैं, तब हमें सिर्फ़ फूल चढ़ाने की औपचारिकता नहीं निभानी है, बल्कि यह सोचना है कि क्या हम उनके दिखाए रास्ते पर चल पा रहे हैं?

आज का भारत तेज़ी से प्रगति कर रहा है – तकनीक, विज्ञान, स्टार्टअप, और वैश्विक मंचों पर। लेकिन इस प्रगति की असली धार तब बनेगी जब आज का नौजवान अपने भीतर की आग को दिशा देगा।

🔥 बदलती चुनौतियाँ, स्थायी मूल्‍य

आज का युवा महंगे फोन रखता है, लेकिन कभी माँ-बाप की आवाज़ सुनने में झिझकता है। वह सोशल मीडिया पर घंटों सक्रिय है, लेकिन समाज के मुद्दों पर चुप्पी साधे रहता है। उसे प्रसिद्धि चाहिए, लेकिन संघर्ष से डर लगता है।             
महाराणा प्रताप का जीवन हमें सिखाता है – सम्मान, स्वाभिमान और सत्य के लिए लड़ो, चाहे रास्ता कठिन क्यों न हो।

🧭 कहाँ जा रही है आज की युवा पीढ़ी?

  • क्या प्रतियोगिता में हार जाने से जीवन खत्म हो जाता है?
  • क्या इंस्टाग्राम लाइक्स ही सफलता की कसौटी हैं?
  • क्या केवल सरकारी नौकरी ही लक्ष्य होना चाहिए?

नहीं!
जीवन का उद्देश्य बहुत बड़ा हैदेश के लिए उपयोगी बनना, अपने माता-पिता का गर्व बनना, और समाज में बदलाव लाने वाला बनना।

🌱 युवाओं से अपील – एक नई प्रतिज्ञा

  • हर दिन एक नया कौशल सीखो
  • राष्ट्र के इतिहास को जानो और गर्व करो
  • अपने धर्म, संस्कृति और माता-पिता के प्रति कृतज्ञता रखो
  • दूसरों को पीछे धकेलने में नहीं, खुद को आगे बढ़ाने में विश्वास रखो
  • खुद को साबित करने के लिए किसी मंच की प्रतीक्षा न करो – तुम खुद एक मंच हो!

महाराणा प्रताप ने जंगल में रहकर, घास की रोटियाँ खाकर, स्वाभिमान की लौ जलाए रखीतो क्या हम आरामदायक जीवन में रहकर भी अपनी आत्मा की आवाज़ नहीं सुन सकते?

युवाओं, तुम्हारे अंदर आग है — बस उसे सच्ची दिशा देने की ज़रूरत है।  
इतिहास गवाह है, जब-जब युवा जागा है, भारत ने करवट ली है।

📢 "अपने लक्ष्य को इतना महान बनाओ कि हर हार भी तुम्हें मज़बूत करे, और हर जीत भी तुम्हें विनम्र बनाए।"    
जय हिन्द

 

8 comments:

Anonymous said...

युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा संदेश l

Anonymous said...

Good motivation

Anonymous said...

Very motivational thoughts for youngsters.

Dr K S Bhardwaj said...

स्व-निर्णय का प्रशिक्षण भारत में दिया कहा जाता है. सब भेड़ चाल में फँस कर रह जाते हैं. अनेक किशोर आत्महत्या तक कर लेते हैं.

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

शुक्रिया जी

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

Thanks

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

Thanks

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

सही कहा आपने ।