Tuesday, August 19, 2025

फ़ोटोग्राफ़ी डे – यादों को जी लेने का एक सुंदर बहाना

 


📸 फ़ोटोग्राफ़ी डे – यादों को जी लेने का एक सुंदर बहाना

कई बार हम जीवन को बस जीते चले जाते हैं,
लेकिन फ़ोटोग्राफ़ी हमें जीवन को महसूस करना सिखाती है।

19 अगस्त – विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस, सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं,
बल्कि उन सभी भावनाओं का उत्सव है
जो एक कैमरे के क्लिक के साथ हमेशा-हमेशा के लिए
समय के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं।

फ़ोटो सिर्फ़ तस्वीर नहीं होती –
वो माँ के चेहरे की मुस्कान भी होती है,
दोस्ती के बेमिसाल पलों की गवाही भी होती है
और कभी न लौट पाने वाले समय की खूबसूरत याद भी होती है।

आज डिजिटल युग में कैमरा हर हाथ में है,
लेकिन तस्वीर वही अमर होती है जिसमें दिल शामिल होता है
अच्छा फ़ोटोग्राफ़र वही है
जो एक साधारण दृश्य में भी किसी अनकहे एहसास को पकड़ लेता है।

👉 फ़ोटोग्राफ़ी हमें क्या सिखाती है?

  • हर पल की क़ीमत समझना
  • छोटी-छोटी खुशियों को संभाल कर रखना
  • सुंदरता को ढूँढना, चाहे वो कहीं भी छिपी हो
  • और सबसे बढ़कर, जीवन को एक कला की तरह जीना।

इस फ़ोटोग्राफ़ी डे पर
हम हर उस व्यक्ति को सलाम करते हैं
जो अपने कैमरे के ज़रिये दुनिया को
एक नए नज़रिए से देखना सिखाता है।

🖋️
तस्वीरों का सबसे बड़ा जादू यह है कि
वो ख़ामोश होते हुए भी दिल से बातें करती हैं।

एक क्लिक… और एक कहानी जन्म लेती है।
तो आइए… आज एक ‘ऐसी तस्वीर’ लें
जिसे देखकर एक दिन हम यह कह सकें —
हाँ… मैंने वाक़ई इस जीवन को महसूस किया था।

📷 हैप्पी फ़ोटोग्राफ़ी डे! 💛

 

10 comments:

Roomana said...

A photograph is more than just a frozen moment—it’s a story, a memory, and a way of seeing the world through another’s eyes.

Anonymous said...

सुखद यादें एक खजाना हैं, जिसे कोई चुरा नहीं सकता! परंतु बुरी यादों को जल्द भुला देना चाहिए।
सुदेश कुमार आर्य

Amit Behal said...

Salute दिल से....

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

Thanks for nice comment.

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

wah. dhanyvaad

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

Thanks a lot, brother.

Dr K S Bhardwaj said...

Sometimes I feel if there were no artists and photograpers, how could we imagine of human race in stone age?

Anonymous said...

फोटोग्राफी बीते दिनों को याद करने का सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है ।

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

Thanks a lot.

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

Thanks a lot.