"गलत व्यक्ति से मिली सही सीख – जीवन का अनमोल उपहार"
लेखक: आचार्य
रमेश सचदेवा
हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी ऐसे लोगों से
अवश्य मिलते हैं जो हमारे लिए गलत निर्णयों, विश्वासघात या दुखद अनुभवों
का कारण बनते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो पाते हैं कि
वही लोग हमें सबसे सही और जरूरी सबक दे गए।
गलत व्यक्ति से मिला धोखा हमें सिखाता है कि कब
और किससे भरोसा करना चाहिए। गलत संगति हमें दिखाती है कि सच्चे रिश्ते कैसे होते
हैं। किसी का अहंकार, लालच या स्वार्थ हमें विनम्रता, संयम और आत्मनिर्भरता की ओर
प्रेरित करता है।
जीवन की यही सुंदरता है — जहाँ गलतियां भी
शिक्षकों की भूमिका निभाती हैं। ये अनुभव हमें मजबूत बनाते हैं, हमें
आत्मविश्लेषण करना सिखाते हैं और हमारी सोच को गहराई प्रदान करते हैं।
यह आवश्यक नहीं कि हर शिक्षक स्कूल की कक्षा में
मिले। कभी-कभी सबसे गहरी सीखें हमें उन लोगों से मिलती हैं जिन्होंने हमारे जीवन
को कठिन बना दिया। ऐसे लोग जीवन रूपी पाठशाला के कठोर अध्यापक होते हैं, जो हमें ठोकर
देकर चलना सिखाते हैं।
इसलिए यदि आपके जीवन में कोई "गलत
व्यक्ति" आया है, तो उस अनुभव को कोसने के बजाय, उसमें छिपे पाठ को पहचानें।
हो सकता है वह आपके जीवन का सबसे मूल्यवान सबक रहा हो।
गलत व्यक्ति हमेशा एक सही सबक छोड़ जाता है। वह
सबक जिसे कोई किताब नहीं सिखा सकती – वह सबक जो जीवन को जीने की कला सिखाता है।
4 comments:
शत प्रतिशत सही बड़े भाई क्योंकि खड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय दिखला देती है👍
सीखने वाले हर किसी से सीख लेते हैं. और सीखना भी चाहिए. कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं जिसमें अवगुण ही अवगुण हों. कोई एक गुण तो होगा ही. सिर्फ गुण को पहचानने की दरकार है.
ग़लत व्यक्ति के अनुभव से हम जीवन में सुधार , आत्म विकास , सकारात्मक सोच में वृद्धि कर सकते हैं ।
Kaafi inspiring hai.jab dhoka milta hain to vyati sachet ho jata hain ,aur isi lie dusri baar vyakti acche admi par bhi vishwas aasani se nhi krta,aur samajh me ek awiswas ki bhavna janam leti hai aur pura smaaj aviswasniya ban jata hai ,
Post a Comment