Friday, July 11, 2025

जीवन में हर किसी को चाहिए राह दिखाने वाला

✍️ जीवन में हर किसी को चाहिए राह दिखाने वाला

(A Guide is Essential in Everyone's Life)

लेखक : आचार्य रमेश सचदेवा  

जीवन एक यात्रा है — कभी सरल, कभी जटिल, कभी प्रकाशमय, तो कभी धुंधला। इस यात्रा में हर मनुष्य कभी-न-कभी एक ऐसे मोड़ पर पहुंचता है जहां उसे यह समझ नहीं आता कि अगला कदम क्या हो? ऐसे समय में एक राह दिखाने वाला, एक मार्गदर्शकएक सच्चा गुरु, मित्र या वरिष्ठ — हमारे जीवन की दिशा बदल सकता है।

👣 जब राह खो जाती है:

बचपन में माता-पिता, किशोरावस्था में शिक्षक, और वयस्क जीवन में अनुभव या कोई वरिष्ठ व्यक्ति हमें जीवन की राह दिखाते हैं। लेकिन दुख की बात है कि आज की भागदौड़ भरी दुनिया में राह दिखाने वाले कम होते जा रहे हैं, और रास्ते भटकाने वाले बढ़ते जा रहे हैं।

🌱 मार्गदर्शन क्यों आवश्यक है?

एक दीपक अंधेरे में रास्ता दिखाता है — वैसे ही एक सच्चा मार्गदर्शक जीवन के अंधकार को प्रकाश में बदलता है। वह हमारी क्षमताओं को पहचानता है, उन्हें दिशा देता है, और गिरने पर सहारा बनता है।

ठंडी सर्दियों की एक रात की कल्पना कीजिए, जब एक किशोर स्कूल से लौट रहा हो — गांव के बाहर का रास्ता अंधकार से भरा हो, बिजली भी न हो, और डर हर कदम के साथ बढ़ता जा रहा हो। ऐसे ही समय में अचानक उसके पीछे से एक धीमी आवाज आती है — बेटा, रुक जा। पीछे पलटने पर वह देखता है कि गांव के बुजुर्ग मास्टर जी लालटेन लिए खड़े हैं।

वे साथ चलते हैं। मास्टर जी उससे बातें करते हैं — जीवन की, आत्मविश्वास की, और शिक्षा की। अंधेरे रास्ते की हर बाधा उस लालटेन की रौशनी में छोटी लगने लगती है। गांव पहुंचने पर वह बच्चा कहता है, “मास्टर जी, आपकी लालटेन ने मुझे बचा लिया।    
मास्टर जी मुस्कराते हैं और कहते हैं,     
मैं तो सिर्फ साथ चल रहा था बेटा, असली रौशनी तो तुम्हारे अंदर थी।

अगर जीवन एक नाव है, तो एक मार्गदर्शक उस नाव की पतवार है – बिना उसके नाव दिशाहीन हो जाती है।

हर किसी को जीवन में एक राह दिखाने वाला चाहिए – और यदि आपको ऐसा कोई मिला है, तो उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें।             
और यदि आप स्वयं सक्षम हैं, तो किसी और के लिए वह दीपक बनें — जो राह दिखाए, न कि राह छीने।

जीवन में चाहे कितनी भी प्रगति कर लो, कभी उस हाथ को मत भूलो जिसने तुम्हें पहला कदम चलना सिखाया।

 

5 comments:

Amit Behal said...

पथ - प्रदर्शक किसी के जीवन को भी कोई भी दिशा दे सकता है💐🙏

Anonymous said...

Bahut achha topic ka varnan Kia h.👏👏👏

Anonymous said...

Highly Inspiring to take up these works whenever needed , wherever needed

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

जी सही पथ-प्रदर्शक जरूरी

Director, EDU-STEP FOUNDATION said...

Yes please