यही तो होता है
(एक भावपूर्ण कविता)
वो सबसे पहले खोता है।
जिसपे रखे उम्मीदों को,
वो ही सबसे कम होता है।
---
साथ निभाने की कसमें भी,
वक़्त बदलते धोता है।
आंखों में झीलें पलती हैं,
दिल भीतर सूखा होता है।
---
जिस दिन कोई पास नहीं हो,
मन सबसे ज़्यादा रोता है।
बातें सबकी मीठी लगतीं,
पर अर्थ कहीं और होता है।
---
कितने चेहरे मासूम लगे,
पर सच में छल होता है।
खुशियों की उम्मीद लगाए,
हर दिल थोड़ा खोता है।
---
फूलों में भी कांटे मिलते,
यह नियम सदा का होता है।
जो चमके, सब सोना नहीं,
धोखा अक्सर सोता है।
---
फिर भी जीवन चलता जाता,
जैसा जैसा होता है।
सबक यही हर मोड़ सिखाता—
यहां कौन किसी का होता है।
6 comments:
दिल को छू लेने वाली कविता🎉🙏
Awesome
सटीक विचार, इसी को संसार कहा जाता है.
Thanks
Thanks
आभार
Post a Comment